भोपाल: राजधानी भोपाल में आज इलेक्ट्रिक वाहनों का रोड शो किया गया। ऐसे में इस रोड शो के होने से पहले ही मधुमखियों ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के कार्यालय में मधुमक्खियों की वजह से अफरा-तफरी मच गई।
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने आए कई अधिकारीयों को भी मधुमक्खियों ने काट लिया। आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी दौरान ऊर्जा विकास निगम के ऑफिस में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान मधुमक्खियों ने कई मीडियाकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।