होली से पहले ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ गाने ने मचाई धूम, नीति मोहन-जया किशोरी की आवाज के दीवाने हुए लोग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 20, 2024

Holi Song : होली का त्योहार नजदीक आ रहा है और उत्साह का माहौल चारों ओर व्याप्त है। ऐसे में होली के रंगों में डूबने के लिए एक नया गाना ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ रिलीज हुआ है, जो आपके त्योहार में चार चांद लगा देगा।


यह गाना टी-सीरीज द्वारा रिलीज किया गया है और इसे मधुर आवाजों वाली नीति मोहन और जया किशोरी ने गाया है। गाने का संगीत राज आशु ने दिया है और सीपी झा ने इसके बोल लिखे हैं। लवेश नागर द्वारा निर्देशित इस गाने का वीडियो होली के रंगों से सराबोर है और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)


इस गाने के बारे में नीति मोहन ने कहा- ‘होली मेरे लिए बेहद खास है और मैं बिरज में होली रे रसिया का हिस्सा बन कर बेहद खुश हूं। ये प्यार, एक जुटता का आनंदमय उत्सव है और मुझे उम्मीद है की यह गाना हर जगह के दर्शको को पसंद आएगा।

वहीं जया किशोरी ने कहा- ‘होली अतीत में की गई सारी शिकायतों को दूर कर एकता और सौहार्द की भावना को एक्सेप्ट करने का त्यौहार है ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ त्यौहार के वास्तविक सार को दर्शाता है।