इस वजह से इस मशहूर एक्टर ने आनन-फानन में छोड़ा लंदन, फैंस को कानों-कान नहीं हुई खबर

ravigoswami
Published on:

अब मशहूर एक्टर अपनी पत्नी से तलाक के बाद अपनी बेटी के खर्चे उठा रहे हैं। इसी बीच उनके लंदन से आनन-फानन की खबरों ने हर तरफ सनसनी मचा दी।

अक्सर किसी ना किसी वजह से हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज सुर्खियों में रहते हैं। वो लगातार फैंस और मीडिया का अटेंशन अपनी तरफ आकृषित कर ही लेते हैं। अब दिग्गज एक्टर हाल ही मेंआनन-फानन में लंदन से निकले जिसके बाद फैंस घबरा गए कि इतनी जल्दी में टॉम आखिर लंदन छोड़कर क्यों गए हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो टॉम सूरी के जीवन के अहम पलों में कम ही नजर आते हैं। अब तक टॉम अपनी बेटी सूरी के किसी भी फैसले का विरोध करते हुए भी नहीं दिखाई दिए थे। लेकिन इस फैसले से वो ज्यादा खुश नहीं हैं।