इस वजह से Amitabh Bachchan को लोग बोलने लगे ‘बुढ़ऊ’, बिग बी ने दिया करारा जवाब

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: May 16, 2022
amitabh bachchan

बॉलीवुड(Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी लाइफ से जुडी हुई हर अपडेट अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर करते है। ऐसे में कई बार वह ट्रोल भी होते है। ऐसा ही कुछ अभी हाल ही में हुआ। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सुबह बहुत देर से सभी को गुड़ मॉर्निंग विश (Good Morning Wish) किया इस वजह से वह ट्रोल होने लगे है। लोगों की ट्रोलिंग को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

अमिताभ बच्चन ने दिया जवाब

अमिताभ बच्चन ने शनिवार सुबह 11.30 बजे अपने फेसबुक अकाउंट पर गुड मॉर्निंग विश किया था। उनके विश पर फैंस ने भी उनको विश किया लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक यूज़र ने कहा – ‘आपको नहीं लगता है कि आपने बहुत जल्दी गुड मॉर्निंग विश कर दिया है।’ इस पर अमिताभ बच्चन ने रिप्लाई किया और लिखा – ‘टॉन्ट के लिए बहुत आभारी हूं। लेकिन मैं देर रात तक काम कर रहा था, शूटिंग आज सुबह ही खत्म हुई है। आज उठने में लेट हो गया तो उठते ही विश किया। यदि आपको कुछ तकलीफ हुई है तो उसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूं।’

इस वजह से Amitabh Bachchan को लोग बोलने लगे 'बुढ़ऊ', बिग बी ने दिया करारा जवाब

Also Read – ऐक्ट्रेस Smita Patel का Amitabh Bachchan की वजह से हो गया था बुरा हाल, बताया – मुश्किल हो गया था रात गुज़ारना

अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर आए कमेंट

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर कई सारे ट्रोलर्स ने ट्रोल करते हुए कमेंट किए है। ट्रोलर्स को उन्होंने अच्छे जवाब भी दिए है। एक ट्रोलर ने लिखा – ‘ओ बुढ़ऊ 12 बज गए है और आप अब गुड़ मॉर्निंग विश कर रहे हो।’ इनके जवाब पर अमिताभ बच्चन ने कहा – ‘बोलने दीजिए, सही तो बोल रहा है। मैं देर रात तक बाहर काम कर रहा था इसलिए देर से उठा।’ दूसरे यूज़र ने लिखा – ‘यह कौन सी सुबह होती है महानालायक जी।’ इसके जवाब में अमिताभ बच्चन कहते है – ‘मैं रातभर काम कर रहा था इसलिए देर से उठा लायक जी।’

अमिताभ बच्चन की फ़िल्में

अमिताभ बच्चन के काम की बात करे तो उनकी आखरी फिल्म ‘रनवे’ 34 थी जिसमे उनके साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह ने काम किया था। फिल्म कोई खास नहीं चल पाई। अब इनकी अगली फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ आएगी। इसके साथ ही उनके पास फिल्म ‘गुडबाय’ और फिल्म ‘द इंटर्न’ के भी प्रोजेक्ट है।

Also Read – Amitabh के नाती को पसंद करती है Shahrukh की बेटी, जल्द होगा दोनों परिवारों के बीच रिश्ता!