Bank Holiday: जल्द निपटा ले बैंक के काम, लगातार 4 दिन रहेंगे बंद

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली :  इन दिनों आपने देखा होगा कि हर जगह शादियों की धूम मची हुई है. ऐसे में यह खबर आपके बड़े काम की है, क्योंकि आपके घर या परिवार में शादी है और आपको पैसों का शादी की खरीदी के लिए बैंक जाना पड़  जाए तो आपको बता दे कि आने वाली तारीखों यानि मई के महीने में बैंक लगातार 4 दिन बंद होने जा रहे है।

यह भी पढ़े : डॉ. एके द्विवेदी को ‘मध्य प्रदेश रत्न’ सम्मान, किया ‘खूनी पसीना’ जानलेवा बीमारी का इलाज

आरबीआई की ओर से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक मई महीने में आने वाली छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी हो चुकी है। इस बीच बड़ी बात यह है कि बाकी छुट्टियों के बावजूद मई महीने में बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे और कुछ बंद होने वाले दिनों की बात की जाए तो रविवार सहित बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। तो आइयें एक नजर आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट पर डालते है जो इस प्रकार है..

यह भी पढ़े : सभी खाद्य तेल भाव सीजन के उच्च स्तर पर पहुंचे

छुट्ट‍ियों की सूची

1 मई 2022- मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस
2 मई 2022 – महर्ष‍ि परशुराम जयंती – कई राज्‍यों में छुट्टी
3 मई 2022 – ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022 – ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)
9 मई 2022 – गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा
14 मई 2022 – दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
16 मई 2022 – बुध पूर्ण‍िमा
24 मई 2022 – काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
28 मई 2022 – चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

साप्ताहिक बैंक छुट्टियां

1 मई 2022 – रविवार
8 मई 2022 – रविवार
15 मई 2022 – रविवार
22 मई 2022 – रविवार
29 मई 2022 – रविवार

ऐसे में अब आप इस लिस्ट को ध्यान से देखकर अपने जरुरी काम निपटा ले ताकि आपको किसी भी बैंक सम्बन्धी समस्या का सामना नहीं करना पड़े और आप आसानी के साथ अपने काम पूरे कर सके।