Bank Holidays on Diwali: फटाफट निपटा लें अपना अर्जेंट काम, 6 दिन लगातार बंद हैं बैंक, देखें लिस्ट

Deepak Meena
Updated on:

Bank Holidays List: 10 नवंबर से देश में दीपावली त्यौहार की शुरुआत होने जा रही है, जिसके चलते बैंक की लगातार 5 दिन छुट्टी रहने वाली है। इसको लेकर RBI द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है ताकि बैंक से संबंधित सारे काम धनतेरस से पहले पूरे कर लिए जाएं ताकि बाद में लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े जब भी बैंकों की लंबी छुट्टी रहती है।

बता दें कि, RBI की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर इस संबंध में सूचना दे दी जाती है ताकि लोग बैंक में जाकर परेशान ना हो। ऐसे में यदि आपका भी कोई बैंक संबंधित इमरजेंसी काम है तो 10 तारीख से पहले इसे पूरा कर ले नहीं तो आपको पूरा एक वीक इंतजार करना पड़ सकता है।

यहां देखें छुट्टी का शेड्यूल
. 10 नवंबर – गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली की वजह से शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
. 11 नवंबर – दूसरे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
. 12 नवंबर – देशभर के बैंक रविवार की वजह से बंद रहेंगे।
. 13 नवंबर – गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा।
. 14 नवंबर – दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
. 15 नवंबर – भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

नेट बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल
डिजिटलाइजेशन के इस दौर में आज ज्यादातर लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं इस वजह से बहुत कम ही लोगों को बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन यदि आपको चेक डालना है या फिर एंट्री करवाना है तो आपको इसके लिए बैंक जाना पड़ता है ऐसे में आप दो दिन में अपना काम निपटा सकते हैं।

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं छुट्टी की लिस्ट
यदि आप भी घर बैठे बैंक की छुट्टी कितने दिनों की है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं।