नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने घर में अफगनिस्तान को एकमात्र टेस्ट मैच में बुरी तरह धो दिया है। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है। 21वीं सदी में रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत है। ये बांग्लादेश की टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत भी है। इस रिकॉर्ड जीत के साथ बांग्लादेश पहला एशियाई देश बन गया है जिसने टेस्ट में 500 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की है।
इस जीत के हीरो रहे नजमुल हसन शंटो जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार शतक लगाया। बांग्लादेश की इस जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी योगदान रहा। बांग्लादेश ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। इससे पहले 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 1934 में इंग्लैंड को 562 रनों से हराया था।
Also Read – Gadar 2: फिल्म रिलीज से पहले कोर्ट पहुंची अमीषा पटेल, जानें क्या है मामला
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने 662 रनों का टारगेट रखा था। अफगानिस्तान की टीम 115 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को इकलौते टेस्ट मैच में 546 रनों से हराया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया का 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार विकेट अपने नाम किए। शोरीफुल इस्लाम ने तीन विकेट अपने नाम किये है।