Bangalore : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 4 लोग घायल हो चुके हैं। घटना थारागुपेट इलाके की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त हरीश पांडेय ने बताया कि पंक्चर ठीक करने की एक दुकान के साथ बने एक परिवहन गोदाम में विस्फोट हुआ।
पुलिस के मुताबिक कुछ ‘अस्थिर रसायन’ के कारण विस्फोट हुआ जो एक औद्योगिक खेप का हिस्सा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और उनका इलाज जारी है। पुलिस उपायुक्त हरीश पांडेय ने बताया है कि विस्फोट की जांच की जा रही है। यह न सिलेंडर विस्फोट था और न ही पटाखे से हुआ विस्फोट या शॉर्ट सर्किट से हुआ विस्फोट था. कम्प्रेसर के टुकड़े भी नहीं मिले।”
https://twitter.com/ANI/status/1440958353803415553
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट की वजह पर अपनी राय देंगे। आगे उन्होंने यह भी बताया कि गोदाम में अब भी ‘अस्थिर रसायन’ के 60 बक्से हैं। इस खेप के स्रोत और मालिक का पता लगाया जा रहा है। अभी यह नहीं पता चला है कि विस्फोट किस कारण से हुआ है। राहत व बचाव टीम के साथ ही जांच दल भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews