बजाज आलियांज का हेल्थ प्राइम वेलनेस राइडर हुआ लॉन्च

Ayushi
Published on:

पुणे : भारत की प्रमुख निजी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने आज अपने अद्वितीय हेल्‍थ प्राइम राइडर के लॉन्च की घोषणा की है। इस राइडर के माध्यम से कंपनी के स्वास्थ्य बीमा और व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसियों का लाभ लिया जा सकता है।

इस राइडर को प्रमुख उद्देश्य एक समग्र हेल्थ केयर का समाधान बनना है। यङ राइडर लोगो को समग्र स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में कारगर साबित होगा। इस राइडर के तहत ग्राहकों को समेकित सेवाएं प्रदान करने हेतु बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने बजाज फिनसर्व हेल्थ लिमिटेड जो की एक हेल्थ टेक कंपनी है के साथ गठबंधन किया है।

यह हाई टेक कंपनी अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेगी। इस व्यापक नेटवर्क में 2500 से भी ज़्यादा लेब्स और 90000 विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स शामिल है।