बड़नगर की सृष्टि तिवारी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की बी.एड.अंग्रेजी माध्यम की मेरिट लिस्ट में आई

Shivani Rathore
Published on:

बड़नगर। नगर की बेटी और प्रतिभाशाली छात्रा सृष्टि तिवारी ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की बी . एड .अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा में पूरे इंदौर विश्वविद्यालय में प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया lसृष्टि तिवारी ने पूर्व में भी बड़नगर के संत थॉमस कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं और 12वीं बोर्ड की अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा में सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की थी l साथ ही सृष्टि तिवारी ने शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय बडनगर से एम.काम. अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थीl सृष्टि तिवारी की इस कामयाब उपलब्धि पर उनके मिलने वालों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है और उज्जवल भविष्य की कामना की हैl स्मरण रहे सृष्टि तिवारी कवि लेखक एवं शिक्षक साहित्यकार दिनेश तिवारी उपवन की बेटी है।