तिरंगा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, भस्म आरती में हुआ विशेष पूजन अर्चन

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 26, 2023

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल जिनके दर्शन करने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं बता दें कि हर एक त्यौहार पर बाबा महाकाल का श्रृंगार भी उसी के अनुसार होता है आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है ऐसे में बाबा महाकाल का श्रृंगार भी तिरंगे के स्वरूप में किया गया है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बाबा महाकाल को तिरंगे का रूप दिया गया है।

बाबा महाकाल के इस विशेष श्रृंगार को लेकर मंदिर के पुजारियों का कहना है कि बाबा को धार्मिक त्यौहार के अलावा देश से जुड़े विशेष दिवस पर भी अलौकिक रंग में रंगा जाता है सामने आए तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बाबा महाकाल को तिरंगे के रूप में सजाया गया है जिसे देखकर श्रद्धालु भी मंत्रमुग्ध हो गए हैं यह तस्वीरें सामने आने के बाद से ही काफी चर्चाओं में है।

Also Read – Republic Day 2023 LIVE: भारतीय सेना ने किया पराक्रम का प्रदर्शन, दुनिया ने देखी राफेल लड़ाकू विमानों की ताकत, देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि उज्जैन नगरी बाबा महाकाल के नाम से जानी जाती है जहां पर हमेशा बाबा के दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है दूर-दूर से लोग अपनी मुरादों को मांगने के लिए बाबा महाकाल के दरबार में आते हैं और इस तरह का श्रंगार देखकर श्रद्धालु भी काफी ज्यादा खुश है बाबा महाकाल को हमेशा अपने अलग-अलग रूपों में श्रद्धालुओं को दर्शन होता है ऐसे में महाशिवरात्रि के पर्व पर भी बाबा महाकाल को विशेष रूप दिया जाना है जिसकी तैयारियां अभी से ही हो गई है। इतना ही नहीं रिपब्लिक डे के मौके पर बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी विशेष पूजा अर्चना की गई इस बारे में भी पुजारी द्वारा जानकारी साझा की गई है आपको बता दें कि बाबा महाकाल की नगरी में भस्म आरती में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं के बीच में एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिलती है।