Azam Khan Case : भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 15, 2023

Azam Khan Case : चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक के बाद एक कई बड़े झटके लग रहे है. जी हां, आपको बता दे कि सपा नेता आजम खान को भड़काऊ भाषण के एक मामले में कोर्ट ने दोषी करार देते हुए कोर्ट ने दो साल की सजा का ऐलान और एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने एक जनसभा में अपमानजनक और भड़काऊ भाषण दिया था. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी टिप्पणी की थी. इस मामले में एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने शहजादनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद ये मामला MP/ MLA कोर्ट में चल रहा था.

बताया जा रहा है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद दोषी पाए गए आजम खान को 2 साल की सजा सुनाने के बाद न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि आजम खान के वकील अब उनकी जमानत के लिए अर्जी लगा रहे हैं. जानकारी कके अनुसार आजम खान पर धारा 171 G ओर धारा 505 (1)B और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 में के तहत मुकदमा चलाया गया था.

इस बीच आजम खान के दोषी करार किये जाने के बाद बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कोर्ट पहुंचकर कहा कि “यह तो होना ही था, हमेशा हमने सच की लड़ाई लड़ी है और सच की ही जीत होगी. हमें पूरा विश्वास है कुछ समय बाद जो फैसला आएगा, वो फैसला देश के लिए नजीर साबित होगा और ऐसे राजनीतिक लोगों के लिए जो न्यायपालिका को या किसी पॉलिटिकल लीडर को कुछ नहीं समझते थे इस फैसले से उनकी जुबान पर ताला लगेगा. मुझे पूरा विश्वास है इस मामले में अधिक से अधिक सजा होगी.”