Ayodhya: रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुई ‘योगी कैबिनेट’, रालोद और बसपा के विधायक भी शामिल, अखिलेश ने ठुकराया निमंत्रण

Share on:

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रालय भगवान राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे है। दर्शन के लिए सीएम योगी के साथ विधायक भी साथ गए हैं। राजा भैया और आराधना मिश्रा आदि भी साथ में रवाना हुए हैं। दोनों डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल होंगे । विधायकों का दल दोपहर साढ़े 12 बजे विधायकों का यह दल राम मंदिर पहुंच जाएगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में रालोद विधायक दल के नेता राजपाल सिंह बालियान ने शुक्रवार को को बताया था कि श्रालोद के अधिकांश विधायक नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के   लिए 11 फरवरी को अयोध्या जाएंगे. बहुजन समाज पार्टी (बसपा), विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने से कहा- अयोध्या जायेंगे. यह विधानसभा अध्यक्ष का आमंत्रण है और वे किसी दल के नहीं हैं, बल्कि सभी ने सर्वसम्मति से उन्हें चुना है.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहेंगे। सीएम योगी राजकीय विमान से आएंगे। मंत्री व विधायक लखनऊ से 10 लग्जरी बसों से यहां पहुंचेंगे। सभी अतिथि हनुमानगढ़ी भी जाएंगे। प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ की मौजूदगी में वीवीआईपी मूवमेंट प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

जानकारी के अनुसार सीएम योगी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजकीय विमान से पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे। सीएम के आने से पहले विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी मंत्री व विधायक हनुमानगढ़ी पहुंच जाएंगे। इन पवन हंस बसों में भी रामधुन की व्यवस्था की गई है। सभी माननीय राम की नगरी अयोध्या जाते समय राम के भजनों का लुत्फ मिलेगा, जिससे भक्तिमय माहौल पैदा होगा। यहां एक घंटे की अवधि में सभी को दर्शन कराया जाएगा।