अयोध्या: भव्य राम मंदिर की छत से टपक रहा पानी, गर्भगृह में भराया, मुख्य पुजारी ने उठाए सवाल

Deepak Meena
Published on:

अयोध्या : भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में लापरवाही की बड़ी तस्वीर सामने आई है। मंदिर की छत से बारिश का पानी टपकने लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि गर्भगृह में भी पानी भर गया है। इस खबर से मंदिर के भक्तों में भारी रोष है।

मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते गर्भगृह में पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि सीजन की पहली बारिश में ही यह हाल है तो आगे क्या होगा?

यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर निर्माण में क्या कमी रह गई? जिसके चलते बारिश का पानी छत से टपकने लगा है। मंदिर के अंदर पानी भरने से भक्तों में भी नाराजगी है। वहीं राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जल रिसाव को लेकर कहा है कि वे अभी अयोध्या में हैं।

पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरने की बात सामने आई है। गुरु मंडप की दूसरी मंजिल पर शिखर को पूरा करने का काम चल रहा है। यह काम पूरा होते ही पानी गिरना बंद हो जाएगा। पहली मंजिल पर काम चल रहा है। जिसके कारण नाली में रिसाव की समस्या सामने आ रही है। काम पूरा होने के बाद नाली को बंद कर दिया जाएगा।