Ayodhya LIVE: PM मोदी के रोड शो में लगे श्री राम जय राम के नारें, स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़े अवधवासी

Suruchi
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी अयोध्या पहुंच गए हैं। वे वहां करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। यहां पर नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम अयोध्या में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के अयोध्या पहुंचने पर देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों द्वारा स्वागत किया जाएगा.

बता दें अयोध्या में पीएम मोदी का विशेष विमान एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से पीएम मोदी रोड शो के रूप में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक पहुंचेंगे। इसके बाद यहां वो वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के बोइंग विमान से सुबह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वो अयोध्याधाम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे।