राममंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को सरकार द्वारा विकसित सिटी बनाने का प्रोजक्ट था। लेकिन अयोध्या मानसून की पहली बरसात भी नहीं झेल सकी. रात को हुई झमाझम बारिश से अयोध्या पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. इतना ही नही रेलवे स्टेशन से लेकर राम मंदिर से 200 मीटर दूरी पर स्थित जलवानपुरा कॉलोनी पूरी तरह से जलमग्न की स्थिति में है.
अयोध्या के पुलिस लाइन गेट से पुष्पराज चौराहे तक रोड पर लबालब पानी भर गया है। शहर की कई कॉलोनी और मोहल्ले भी जलमग्न हो गए हैं। कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया। अयोध्या धाम में जलवानपुरा के हालात एक बार फिर बिगड़ गए। यहां चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। लोग अपने घरों में घुसे पानी को निकालने की कवायद में जुटे हुए हैं
बारिश ये कॉलोनियों के कई घरों में पानी भरा हुआ है और लोग किसी तरह छतों पर रहने को मजबूर हैं. इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या 10 वर्षों से अधिक है जिसको लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को भी कई बार बताया जा चुका है. लेकिन अयोध्या के भव्य निर्माण में जलवानपुरा क्षेत्र के जल भराव की समस्या को नहीं दूर कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं बिरला धर्मशाला के सामने जन्मभूमि पद पर भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.