Bharat Tex 2025: वैश्विक मंच पर भारत टेक्स की चमक, 120 देशों की भागीदारी पर पीएम मोदी ने की सराहना

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 16, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित भारत टेक्स 2025 को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “भारत टेक्स का दूसरा सत्र भारत मंडपम में हो रहा है। यह आयोजन हमारी समृद्ध परंपरा के साथ-साथ विकसित भारत की झलक भी प्रस्तुत करता है। हमने जो बीज रोपा था, वह तेजी से फल-फूल रहा है।”

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत टेक्स 2025 की प्रदर्शनी का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रतिभागियों से बातचीत की और प्रदर्शनी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली।

चार दिवसीय भारत टेक्स 2025 का भव्य आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत टेक्स एक महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन है, जिसमें 120 से अधिक देश भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि भारत टेक्स 2025 का आयोजन 14 से 17 फरवरी तक भारत मंडपम में हो रहा है। यह आयोजन कच्चे माल से लेकर तैयार वस्त्रों तक की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को एक मंच पर लाने वाला एक अनूठा प्लेटफॉर्म है।

भारत टेक्स में झलकती भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आयोजन टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश, निर्यात और समग्र वृद्धि को उल्लेखनीय रूप से बढ़ावा दे रहा है। भारत टेक्स के माध्यम से हमारे परिधानों में देश की सांस्कृतिक विविधता की झलक भी देखने को मिलती है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ सहयोगियों के अनुसार, एक कारखाना स्थापित करने में औसतन 70-75 करोड़ रुपये की लागत आती है, जिससे लगभग 2,000 लोगों को रोजगार मिलता है। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इन उद्योगों की आवश्यकताओं को समझें और उनका सहयोग करें।

120 देशों की भागीदारी

भारत टेक्स 2025 ने न केवल आगंतुकों बल्कि 120 से अधिक देशों के नीति निर्माताओं, वैश्विक सीईओ, प्रदर्शकों और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों का भी ध्यान आकर्षित किया है। इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र निर्माता संघ (ITMF), अंतर्राष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति (ICAC), यूरेटेक्स, टेक्सटाइल एक्सचेंज और यूएस फैशन इंडस्ट्री एसोसिएशन (USFIA) सहित विश्वभर के 25 से अधिक प्रमुख कपड़ा संगठनों और संघों की सहभागिता देखी गई।