लॉन्च हुआ Asus प्रोआर्ट सीरीज लैपटॉप, ये है फीचर्स

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 16, 2021

नई दिल्ली : ताइवान की प्रमुख टेक कंपनी आसुस ने आज भारत के पहले प्रोआर्ट सीरीज लैपटॉप के लॉन्च के साथ अपने उपभोक्ता पीसी लाइनअप का विस्तार करने की घोषणा की। रचनात्मक बढ़त प्रदान करने वाले कॉन्टेंट क्रिएटर्स और उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन की गई आसुस की प्रोआर्ट सीरीज में आसुस डायल और टचपैड के रूप में इंडस्ट्री फर्स्ट इनोवेशन हैं जो स्टाइलस का सपोर्ट कर सकते हैं।

ये है फीचर्स –

फ्लैगशिप प्रोआर्ट स्टूडियोबुक 16 ओएलईडी के साथ आसुस ने एएमडी इंटेल और 14 इंच व 16 इंच वेरिएंट में वीवोबुक की एक सीरीज भी लॉन्च की है जिसमें वीवोबुक प्रो 14 और वीवोबुक प्रो 15 ओएलईडीए वीवोबुक प्रो 14एक्स ओएलईडीए और वीवोबुक प्रो 16एक्स ओएलईडी शामिल हैं।

लियोन यू रीजनल डायरेक्टर सिस्टम बिजनेस ग्रुप आसुस इंडिया एवं दक्षिण एशिया ने कहा कि आसुस में हम अपने उपभोक्ताओं को न केवल नई मशीनें प्रदान करके बल्कि उचित ग्रूमिंग को भी सक्षम बनाकर एक संपूर्ण इकोसिस्टम के निर्माण में विश्वास करते हैं। हमने नवोदित कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए उद्योग के सर्वश्रेष्ठ से सीखने के लिए एक कार्यक्रम बनाया और क्यूरेट किया है।