एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में 1 लाख पौधे लगाने का लिया संकल्प

srashti
Updated on:

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की 51 लाख पौधारोपण की परिकल्पना को सार्थक बनाने के उद्देश्य को पूर्णता देने हेतु एसोसिएशन द्वारा आज पौधारोपण के संकल्प में अपनी अहम भूमिका निभाने और 1 लाख से अधिक पौधे लगाने के लक्ष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन प्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के गरिमामय आतिथ्य में आयोजित किया जिसमें बडी संख्या में उद्योगपति, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

अपने स्वागत उ‌द्बोधन में अध्यक्ष योगेश मेहता ने कहा कि एसोसिएशन मंत्री के 51 लाख पौधारोपण की पहल का स्वागत करता है और इंदौर जिले में जहां जहां भी संभव होगा 51 लाख पौधारोपण के लक्ष्य को सार्थक बनाने में अपना अमूल्य सहयोग करने को तत्पर रहेगा। आपने मंत्री के समक्ष 17 चिन्हित स्थानों पर कितने कितने मात्रा में वृक्षारोपण किया जाना है इसकी जानकारी देते हुए कहा कि देश, धर्म, जाति की दीवारों से परे वृक्षारोपण यह ऐसा मुद्दा है जिस पर पूरी दुनिया के लोगों को एक होना चाहिए।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझना होगी, तभी इसके ठोस परिणाम व प्रभाव देखने को मिलेगें। तेजी से बदलते जलवायू परिर्वतन और भीषण गर्मी के प्रकोप को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प हो सकता है जो आने वाली पीढि को गर्मी के प्रकोप से सरंक्षण प्रदान करेगा। आपने सांवेर रोड के 4 सेक्टरों में जल संवर्धन की योजना एवं सांवेर रोड के 27 किलोमीटर सडकों के दोनों ओर पौधे लगाये जाने की परिलक्षित योजना पर प्रकाश डाला। एसोसिएशन ने प्लास्टिक एसोसिएशन के प्रकाश जैन, सचिन बंसल, गुरविरसिंह एवं सदस्यों के सहयोग से पौधों को पानी देने के लिए दस हजार बाल्टी, मग्गे सहित प्लास्टिक दाने देने की भी हामी दी और प्रतिक स्वरूप मंत्री को बाल्टि और मग्गे भेट किये। पालदा एसोसिएशन के प्रमोद जैन ने 4 हजार पौधे, पोलोग्राउंड में धनंजय चिंचालकर ने 1 हजार पौधे, विनय कालानी ने अपने पिताजी एवं एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की स्मृति में 4 एकड जमीन पर वृक्षारोपण के साथ उनकी देखभाल करने की जिम्मेदार के साथ बोरिंग करने का संकल्प लिया। उद्योगपति नवीन धूत ने एमार इंदौर ग्रीन में 130 एकड के 18 बगीचों में करीब 1 हजार आम के पौधे लगाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान बढते गर्मी के प्रकोप एवं जलवायु परिवर्तन को देखते हुए यह संकल्प लिया है जिसमें सभी का सहयोग मिल रहा है। आपने 51 लाख पौधारोपण की संकल्पित योजना की विस्तृत जानकारी के साथ एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना की और उद्योगपतियों से अधिक से अधिक पेड लगाकर उन्हें जिंदा रखने की जिम्मेदारी का आव्हान किया। आपने उद्योगपतियों से कहा कि पेड लगाना आसान है, लेकिन उन्हें बडा करना कठिन होता है, इसलिए पेड लगाने के साथ साथ उनकी बच्चो की तरह देखभाल भी करें, किसी कारण से पेड जिंदा न रहे तो दूसरा लगायें।

कार्यकम का संचालन तरूण व्यास ने किया, इस अवसर पर प्रकाश जैन, प्रमोद डफरिया, ओम जी छूत, अनिल पालीवाल, राजन बवेजा, प्रतिक पटेल, हेमंत मेहतानी, गिरीश पंजाबी, हेमेन्द्र बोकाडिया, मनीष चौधरी, मधूसुदन भलिका आदि का संकल्प के ने मंत्री को अधिक साथ आत्मनिर्भर होने तक पडों की देखरेख का संकल्प लिया।