दूसरी सूची जारी होते ही बीजेपी को लगा झटका, सीधी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने दिया इस्तीफा

Share on:

MP Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची सोमवार यानी आज देर रात जारी की। जिसमें 39 प्रत्याशियों के नाम पार्टी ने जारी किया है, जिसमें कई बड़े नेताओं को टिकट दिया गया है। बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन गई है।

बीजेपी की दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री सहित चार सांसदों को भी मौका मिला है। मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय जैसे ददिग्गज नेताओं को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतार दिया है।

लेकिन बीजेपी की अब दूसरी सूची सामने आने के बाद नेताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। दरअसल, सीधी पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे वर्तमान में बीजेपी कार्यसमिती के सदस्य है। गौरतलब है कि, बीजेपी की पहली सूची आने के बाद भी कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।