इंदौर (Indore News) : श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में नशे का कारोबार करनें वालों व अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त क्राईम ब्राँच इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा नशे का कारोबार करनें वालों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
ALSO READ: गणतंत्र दिवस : देशभक्ति कार्यक्रम ‘भारत पर्व’ जाल सभागृह में..
उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्राँच को दिनांक 25/01/2022 को मुखविर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति ग्रीन-पार्क कालोनी के मैन गेट के सामने थाना चंदन नगर क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिये खडे है । सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्राँच व थाना चंदन नगर की टीम मौके पर पहुँची व वहाँ से तीन संदिग्ध आरोपीगण (01) लाखन पिता बाबु सिंह ठाकुर नि. 458 शालीमार पैलेस रवि किराना के पास इंदौर (02) पप्पु उर्फ रईस पिता मो. रफीक नि. बैगम बाग कालोनी नसीब होटल के पास उज्जैन (03) सिकंदर उर्फ टिगुल पिता अब्दुल गफ्फार नि.बैगम बाग कालोनी नसीब होटल के पास उज्जैन को घेराबंदी कर पकडा जिनकी विधिवत तलासी लेते आरोपीगण के कब्जे से अवैध रुप से 19 ग्राँम ब्राउन शुगर जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 लाख 90 हजार रुपये जप्त की गई।
ALSO READ: MP News: TI हरीश यादव सेवा से बर्खास्त, कॉलगर्ल को दिया था संरक्षण
उक्त पर से तीनो आरोपीगण के विरुद्ध थाना चंदन नगर में अपराध क्रमांक 92/22 स्वापक औषधी और मनप्रभाव पदार्थ की धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई हैं। आरोपी लाखन व पप्पु उर्फ रईस पूर्व से मादक पादर्थ की तस्करी कर रहे है। आरोपी लाखन के विरूद्ध थाना मल्हारगंज मे करीब आधा दर्जन से अधिक अपराधिक रिकार्ड दर्ज व वर्तमान मे थाना चंदन नगर क्षेत्र मे निवास कर रहा है। आरोपीगण से पूछताछ जारी है जिससे ब्राउन शुगर के अन्य सौदागरो के संबध मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।
कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की गोपनीय अपराधिक सूचना या अवैध मादक पदार्थ संबंधी सूचना पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा श्री निमिष अग्रवाल के मोबाइल नंबर 7587632008 पर सीधे कॉल कर के भी दे सकता हे।
** *नशा कर देता है जीवन बेकार, आओ इंदौर पुलिस के साथ मिलकर करें इस पर कड़ा प्रहार***