Bollywood इंडस्ट्री की वो शाम जिसका बड़े-बड़े सितारों से लेकर आम दर्शको तक सालभर बेसब्री से किया जाता है। उसका आगाज आज 27 अप्रैल को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो चूका है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023′ में बॉलीवुड फिल्मों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड शो बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं।
इस फिल्मफेयर समरोह में कई बेस्ट फिल्मों और उनके पीछे के सितारों ने अवार्ड जीत लिया है। जिसमें सबसे पहला नाम आता है मशहूर गायक अरिजीत सिंह, केसरिया गाना (ब्रह्मास्त्र)का, उन्हें बेस्ट बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही बेस्ट लिरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्या, केसरिया गाना (ब्रह्मास्त्र), बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- कविता सेठ, रंगी सारी (जुग जुग जियो) तथा आरडी बर्मन अवॉर्ड फॉर अपकमिंग म्यूजिक टैलेंट- जाहन्वी श्रीमंकर, ढोलिदा (गंगूबाई काठियावाड़ी) से सम्मानित किया गया।
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Playback Singer (Male) goes to #ArijitSingh for #Kesariya from #BrahmastraPartOneShiva at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/FAoph4CgC3
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Story goes to #AkshatGhildial and #SumanAdhikary for #BadhaaiDo at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/pI02H5rLrD
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
Congratulations!
The Filmfare Lifetime Achievement Award goes to #PremChopra at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/iBQfdOG0Rt
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
Also Read : करण जौहर ने बताई कंगना रनौत के साथ काम न करने की वजह, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
इसके साथ ही फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रेम चोपड़ा जी, DNEG And Redefine को फिल्म ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव के लिए बेस्ट वीएफएक्स, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- Sanchit Balhara और Ankit Balhara, गंगूबाई काठियावाड़ी, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, सुदीप चटर्जी, गंगूबाई काठियावाड़ी, बेस्ट एक्शन, परवेज शेख, विक्रम वेधा समेत कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया।