इंदौर 16 अप्रैल, 2024।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिये सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। डॉ. आर. सेल्वाराज को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। इसी तरह श्री निरलिप्त राय को पुलिस प्रेक्षक और मट्टा पदमा एवं अलका गौतम को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। सामान्य प्रेक्षक 25 अप्रैल से 4 जून तक इंदौर रहेंगे। पुलिस प्रेक्षक 25 अप्रैल से 13 मई तक और व्यय प्रेक्षकगण 18 अप्रैल को इंदौर आयेंगे।
— Advertisement —