प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत उज्जैन के प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि मप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जहां की आबादी 20 हजार से अधिक न हो, वहां उद्योग की स्थापना के लिये वर्ष 2021-22 के लिये आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किये गये हैं।

इसमें सेवा उद्योग के लिये 10 लाख रुपये और निर्माण क्षेत्र के लिये 25 लाख रुपये तक की ऋण सहायता बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। इसमें 35 प्रतिशत तक अनुदान आरक्षित वर्ग एवं महिला उद्यमियों के लिये तथा 25 प्रतिशत तक अनारक्षित वर्ग हेतु अनुदान की पात्रता है। अधिक जानकारी के लिये मप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।