नवरात्र के पहले दिन संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में दर्ज हुए 22 हजार नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

नवरात्रि के पहले दिन कोरोना के आए नए मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के दैनिक मामले फिर से 20 हजार के पार हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि 318 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं, 24 हजार 602 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इधर, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. किसी दिन मामले बढ़ जाते हैं तो किसी रोज केस कम हो जाते हैं. पिछले सप्ताह कोरोना के नए मामले 15 हजार के नीचे आ गए थे, लेकिन पिछले तीन दिनों से कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. मंगलवार को भी कोरोना के मामले 18 हजार के आसपास थे, लेकिन बुधवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई.