जम्मू कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की एक और बाधा खत्म, उमर सरकार के प्रस्ताव पर LG ने लिया बड़ा फैसला

ravigoswami
Published on:

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने के बाद चुनाव में किए वादों को पूरा करने की कवायद तेज कर दी। जम्मू कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल के प्रस्ताव को उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट ने पारित कर दिया। सरकार ने इसके बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेज दिया था। एलजी ने इस प्रस्ताव पर बड़ा फैसला लिया।

गुरुवार को जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई थी, जिसमें जम्मू कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इस प्रस्ताव को इसके बाद सरकार ने राज्यपाल मनोज सिन्हा के पास भेज दिया। हालांकि, अभी इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की मुहर लगनी बाकी है।