मध्यप्रदेश को सिंधिया की एक और सौगात, ये अंतर्राष्ट्रीय उड़ान होगी शुरू

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 24, 2021

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने अपने गृह प्रदेश, मध्यप्रदेश को एक और सौगात से नवाजा हैं।

मध्यप्रदेश को सिंधिया की एक और सौगात, ये अंतर्राष्ट्रीय उड़ान होगी शुरू

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मध्यप्रदेश को विश्व से जोड़ने का हमारा सपना धीरे धीरे परवान चढ़ रहा हैं। उन्होंने लिखा कि इंदौर से शारजाह(Indore to Sharjah) (सयुंक्त अरब अमीरात United Arab Emirates) के बीच एयर इण्डिया एक्सप्रेस(Air India Express) की एक नई उड़ान शुरू(new flight start) की जा रही हैं। जो 27 मार्च 2022 से शुरू होगी।

 

मध्यप्रदेश को सिंधिया की एक और सौगात, ये अंतर्राष्ट्रीय उड़ान होगी शुरू

इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश और इंदौर के लोगों को बधाई भी दी हैं।