“उड़ान” का वार्षिक काव्य उत्सव इंदौर में, देशभर से जुटेंगे रचनाकार

Share on:

Indore : अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक समूह उड़ान का वार्षिक काव्य उत्सव इस बार इंदौर में होगा । 9 सितंबर को होने वाले इस उत्सव में शामिल होने देश के विभिन्न हिस्सों से रचनाकार आएंगे। आयोजन संयोजक नीलम हरीश तोलानी ने बताया कि संस्था उड़ान छंदबद्ध कविता के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। एक दशक से सक्रिय संस्था का यह पांचवा वार्षिकोत्सव है।

आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से पचास से अधिक कवि और कवयित्रियाँ शामिल होकर काव्यपाठ करेगें । संस्था द्वारा प्रकाशित साझा कहानी संग्रह “अंतर्नाद” का विमोचन भी किया जाएगा । मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के निदेशक डॉ. विकास दवे होंगे ।

विशेष अतिथि क्षितिज”where dreams meet reality”की संस्थापक, लेखिका, मोटिवेशनल कोच रंजीता सहाय “अशेष ” (जबलपुर), गजलकार अलका मिश्रा (कानपुर) गीतकार सीमा अग्रवाल (दिल्ली) होंगी। संयोजन टीम में इंदौर से संगीता केसवानी, चंचला इंचुलकर,सुषमा शर्मा,विभा भटोरे रहेंगे।

इसके पहले मध्यप्रदेश के सीधी ,सतना , उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यह आयोजन हो चुका है। संस्था उड़ान के प्रमुख मनोज शुक्ल “मनुज” और सरोज सिंह “सूरज” के मार्गदर्शन में छंद और बह्र की नियमित निःशुल्क कक्षाएँ संचालित की जाती हैं। इस संस्था के देश-विदेश में तीस हज़ार के लगभग सदस्य हैं।