इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) के लिए दूसरी उड़ान का हुआ ऐलान, 30 मार्च से होगी शुरू, जानिए कितना होगा किराया

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 8, 2023

Indore। इन दिनों दुबई घूमने का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। कई लोग शादी के बाद घूमने के लिए दुबई जाने का प्लान बनाते हैं। कुछ दिनों पहले ही इंदौर में आयोजित हुए प्रवासी सम्मेलन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने इंदौर से शारजाह के लिए नई उड़ान शुरू करने के बारें में चर्चा बात की थी।

अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से दुबई के लिए अपनी दूसरी उड़ान का ऐलान कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 मार्च से इंदौर से दुबई के बीच नई उड़ान शुरू करने जा रही है। बताया जा रहा है कि, यात्रियों को 30 हजार से अधिक किराया दुबई से आने या जाने के लिए देना होगा।

Also Read – पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

एयर इंडिया एक्सप्रेस कि पहली फ्लाइट 30 मार्च के दिन उड़ान भरेगी। बता दे कि, मध्यप्रदेश को यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट मिल रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस कि यह फ्लाइट हर गुरुवार रात दुबई से इंदौर आएगी और देर रात वापस दुबई जाएगी। इससे इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) के बीच सप्ताह में दो दिन उड़ानें हो जाएंगी।