परिणामों की घोषणा, 16 प्रतिशत बढ़ी फाइबरवेब की आय

Share on:

मुंबई। 100 प्रतिशत ईओयू और नान वोवन फैब्रिक्स की निर्माता फाइबरवेब(इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 22 की अपनी दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा की है। कंपनी की महामारी के कारण निर्यात प्रतिबंध और ऊंची वैश्विक लॉजिस्टिक लागत के बावजूद कुल आय 16 प्रतिशत बढ़कर 23. 68 करोड़ रुपये हुई।

ALSO READ: Indore: चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

कंपनी की कुल आय 23. 68 करोड़ हुई जो वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में 20. 37 करोड़ रुपये थी। कंपनी का वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में एबिट्डा 3. 3 प्रतिशत बढ़कर 5. 61 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में 5. 43 करोड़ रुपये था। तिमाही कर प्रावधानों के कारण वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही के 4. 02 करोड़ रुपये की तुलना में 3. 12 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी के प्रेसिडेंट भावेश पी शेठ ने कहा वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही पूरे उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण तिमाही थी।