बीएसपी का ऐलान- नहीं लड़ेगी मायावती विधानसभा चुनाव

Ayushi
Updated on:
mayavati

नई दिल्ली : इस बार यूपी में बीएसपी प्रमुख मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। बीएसपी नेता और राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र मिश्रा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ना तो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और ना ही वो खुद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर सवाल उठ रहे हैं।

मिश्रा ने दावा किया कि राज्य में होने वाले विधानसभा में ना ही एसपी को और ना ही बीजेपी को जीत मिलने जा रही है, बल्कि बीएसपी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उस दावे पर भी तंज कसा जिसमें एसपी ने कहा था कि वह राज्य में 400 सीटें जीतेगी। बीएसपी ने कहा कि जब उनके पास 400 उम्मीदवार ही नहीं होंगे, तो वो 400 सीटें कैसे जीतेंगी?  इस बार बहुजन समाज पार्टी के चुनाव संबंधी कार्यक्रम का पूरा जिम्मा पार्टी चीफ मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा के ही कंधों पर है।