भारत के अण्डमान व निकोबार द्वीपसमूह एक केन्द्रशासित प्रदेश है जिसकी राजधानी है पोर्ट ब्लेयर (Port Blair)। यह नगर दक्षिण अण्डमान द्वीप पर स्थित है और साथ ही दक्षिण अण्डमान ज़िले में आता है। पोर्ट ब्लेयर अपने आप में एक ऐतिहासिक शहर भी है, जिसका स्वतंत्रता संग्राम से भी गहरा संबंध रहा है। परन्तु आज बात यहां पट्रोल (petrol) की कीमतों की है। जहां देशभर के सभी राज्यों के लगभग सभी जिलों में पेट्रोल सौ के औसत को छूता नजर आ रहा है,वहीं पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत अभी 90 के आंकड़े के भी कहीं नीचे स्थित है।
पोर्ट ब्लेयर में कीमत सिर्फ 84.10 रुपये पर लीटर
अण्डमान व निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) में भारत देश का सबसे सस्ता पेट्रोल उपलब्ध है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत सिर्फ 84.10 रुपये पर लीटर बनी हुई है, जोकि देश में सभी शहरों से सबसे कम है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
आज 7 अगस्त को नहीं हुआ कोई बदलाव
जानकारी के अनुसार आज 7 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली और अन्य सभी प्रमुख महानगरों और नगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से पैट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट लगातार दर्ज की गई थी। देश की जनता के द्वारा पैट्रोल और डीजल की कीमतों में और भी अधिक कमी की आशाएं लगाई जा रही है।