Harda Factory Blast : मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को हुए पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों को शहर से पलायन करते देखा गया। बता दें कि, फैक्ट्री हादसे ने लोगों की जिंदगी के साथ ही रोजगार भी छीन लिया है। पलायन करने वाले मजदूरों का कहना था कि वे मिर्ची तोड़ने और उसकी निंदाई करने के काम के लिए बैतूल, छिंदवाड़ा और झाबुआ जैसे जिलों से आए थे और अब वापस घर जा रहे हैं।
वहीं इसको लेकर स्थानीय रहवासियों का कहना है कि ये मजदूर पटाखा फैक्ट्री में काम करने आए थे। वे फैक्ट्री के बाजू में फैक्ट्री मालिक द्वारा बनाई गई कॉलोनी में निवास करते थे। हादसे के बाद वे अब हरदा छोड़कर वापस अपने जिलों के लिए रवाना हो रहे हैं।
इस बारे में जानकरी देते हुए राजेश बिल्लौर, दिनेश सिंह, राधेश्याम गुर्जर और अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि, हरदा में मिर्ची की खेती इस स्तर पर नहीं होती कि उसके लिए बाहर जिलों से मजदूर मांगने की नौबत पड़े। ये मजदूर पटाखा फैक्ट्री में ही काम करते थे। किसी न किसी दबाव के कारण वे सच बोलने से बच रहे हैं। पटाखा फैक्ट्री हादसे ने कई लोगों के जीवन उजाड़ दिए कोई जान से गया तो कोई काम से।