मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने देवास औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। प्रदेश शासन औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार और उद्योगों के संचालकों को सुविधाएं देने के लिए सतत कार्य कर रही है। इसी क्रम में देवास शहर में औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुधार एवं नए कार्यों को लेकर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शुक्रवार दोपहर देवास के औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। तोमर ने कहा कि उद्योगों के संचालकों की हर संभव मदद की जाएगी। उद्योग विकास की धड़कन है और बिजली उद्योग संचालन के लिए मुख्य भूमिका निभाती है।

Also Read : आप पार्टी महापौर ने दी बड़ी राहत, कचरा शुल्क किया 70 प्रतिशत कम

इस अवसर पर मुख्य अभियंता बीएल चौहान और अधीक्षण यंत्री राजेश जैन, कार्यपालन यंत्री दधीचि रेवड़िया आदि ने प्रबंध निदेशक को औद्योगिक क्षेत्र में बिजली वितरण की जानकारी प्रस्तुत की। प्रबंध निदेशक तोमर ने कर्मचारियों, अधिकारियों को निर्देशित भी किया।