इंदौर में अमित शाह, ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का किया शुभारंभ

ravigoswami
Published on:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज इंदौर पहुंचे है। इस दौरान शहर के अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना का शुभारंभ किया किया। बता दें एमपी के 55 जिलों इस योजना के तहत बनाया जएगा।561 करोड़ की लागत से कॉलेज में शिक्षा के का विकास किया जाएगा

गृहमंत्री ने एमपी के 55 कॉलेजों को पीएम एक्सीलेंस योजना के तहत जोडने का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नई शिक्षा नीति लागू किया है। ये नई शिक्षा नीति आने वाले 25 सालों तक दुनिया भर के छात्रों के साथ जोड़ेगी।