14वें साल भी भारत में सबसे अमीर शख्स बने अंबानी, लिस्ट में नए नाम भी हुए शामिल

फोर्ब्स ने भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है. 2021 में रिलायंस एंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल भारत के सबसे रईस शख्स बने रहे. साल 2008 से वे इस मुकाम पर हैं. 2021 में उनकी संपत्ति चार अरब डॉलर बढ़कर 92.7 अरब डॉलर हो गई है. अडाणी +मूह के मालिक गौतम अडाणी सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 74.8 अरब डॉलर है, जो मुकेश अंबानी से सिर्फ 17.9 अरब डॉलर कम है.
फोर्ब्स की इस सूची को फैमिली, शेयर बाजार, विश्लेषकों और भारत की रेग्युलेटर एजेंसियों से मिली शेयरहोल्डिंग और वित्तीय जानकारी के आधार पर तैयार किया जाता है. भारत के सबसे अमीर लोगों की संचयी संपत्ति में महामारी के दूसरे वर्ष में 50 फीसदी की वृद्धि देखी गई. फोर्ब्स के मुताबिक, भारत के 100 सबसे अमीरों की दौलत 775 अरब डॉलर है. आइए डालते हैं 10 सबसे रईस भारतीयों की सूची पर नजर.