Amazon दे रहा 50 हज़ार जीतने का मौका, ये है क्विज के 5 सवाल के जवाब

Ayushi
Published on:

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न पर डेली ऐप क्विज़ का नया एडिशन शुरू हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न आज अपने सवाल uiz में अमेजन पे बैलेंस पर 50,000 रुपए जितने का खास मौका दे रहा है। लोग इस क्विज से 50,000 रुपए जित सकते हैं। ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है। खास बात ये है कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है। बता दे, क्विज़ में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं।

ऐसे में ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं। जैसा की आप सभी जानते है क्विज़ के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं। ऐसे में आज के क्विज के विजेता का नाम 30 मई को घोषित किया जाएगा। बता दे, इस लकी ड्रा के ज़रिए चुना जाएगा। आज हम आपको क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप क्विज जीत सकते हैं।

जाइए खेलिए और जीतिए 50,000 Amazon Pay Balance –

जवाब 1: Marilyn Monroe.

सवाल 2: On 11th June, 1913 famous coach Vince Lombardi was born. The trophy given to the winners of which league is named after him?

जवाब 2: NFL.

सवाल 3: On 21st June, 2018 Kota entered the Guinness Book of World Records, when over 1 lakh people performed what at one place at the same time?

जवाब 3: Yoga.

सवाल 4: On 30th June, on the anniversary of the Siberian Tunguska event in 1908, where a major explosion happened, what day is observed?

जवाब 4: World Asteroid Day.

सवाल 5: In June 2011, which 22 year-old claimed the first gold major of his career when he won the US Open, creating a new scoring record?

जवाब 5: Rory McIlroy.

सवाल 6: On 5th June, 2019 which movie was released where Salman Khan played the elder brother of Tabu?

जवाब 6: Bharat.