Alto 800 के लुक ने जीता लोगों का दिल, प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन ने उड़ाए TATA के होश, यहां पढ़े पूरी जानकारी

Simran Vaidya
Updated on:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पंसदीदा कार ऑल्टो 800 के बीएस 6 इंजन वाले वेरिएंट को बाजार में लॉन्च कर दिया है। सभी लोग चाहते है कि कम दाम में शानदार और अच्छी गाड़िया खरीदने के लिए तलाश में रहते है तो यदि आप सभी लोग भी कम, मूल्य में अच्छी गाड़िया खरीदना चाहते है जो दिखने में बेहद जबरदस्त हो और दिखने में अच्छी भी लगती हो और तो यदि आप भी ऐसी ही किसी तलाश में है तो यह गाड़ी आप सभी के लिए बेहद अच्छी गाड़ी है। तो चलिए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन.

Alto 800 अब नए लुक में मचाएगी तहलका

WhatsApp Image 2023 01 27 at 11.02.08 PM

नई Alto 800 में नए डिजाइन का तगड़ा और साइड फेंडर दिए गए हैं। Maruti Alto 800 कार के डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम प्रदान की गई है। Maruti Alto 800 कार के डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम दी गई है। नई Maruti Alto 800 कार में बीएस-6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ ही कई चेंजेस देखने को मिलते है।

Also Read – बेहद खास है शालिग्राम शिला, घर लाने से पहले जान लें इसके सही नियम, ये गलतियां आपको कर देगी बर्बाद

Alto 800 के शानदार फीचर्स

image 48

नई Maruti Suzuki Alto 800 में ड्राइवट एयरवेग, एवीएस ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइडर अलर्ट प्रणाली के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है। मारुति ने कार में एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है, इसमें आप अपने स्मार्टफोन को लगाकर कार के टचस्क्रीन की तरह उपयोग किया जा सकता है। Maruti Alto 800 में ड्युल एयर बैग कार के टॉप वेरिएंट VXI में मिलेगा। Maruti काट के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिलते है।

Alto 800 का स्ट्रांग इंजन

image 49

Maruti Suzuki Alto में 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। कार के बीएस 6 इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर स्तर पर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। Maruti Alto 800 कई के बीएस6 इंजन से नाइट्रोजन ऑक्साइड में 25 फीसदी तक की कमी आती है। मारुती सुजुकी कंपनी ने एग्जास्ट सिस्टम को अपग्रेड किया है।

Alto 800 का मूल्य

image 47

security मानक बढ़ने के कारण अब कार का बेस वेरिएंट 2.94 लाख, एलएक्सआई मॉडल 3.5 लाख में और वीएक्सआई वेरिएंट 3.72 लाख में मिलेगा। पहले ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रूपए थी। इस प्रकार नई ऑल्टो पहले की तुलना के 22 से 28 हजार रूपए तक महंगी हो सकती है। Maruti Alto 800 SUV मिडिल क्लास घरों की पहली पसंद नए अवतार और तूफानी फीचर्स के साथ 3.39 लाख में।

Read More : ब्रिटेन की कंपनी के डायरेक्टर का इस्तीफा, अदाणी ग्रुप ने किया शेड्यूल यूएस बांड भुगतान, टॉप-20 से बाहर, पढ़िए बड़ी अपडेट