‘देश को आजादी के साथ गांधी जी ने स्वच्छता की सीख भी दी’,कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव

ravigoswami
Published on:

गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 685 करोड़ रुपये के 19 प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।

बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गांधी जयंती पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत 685 करोड़ रुपये के 19 प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।

इसके अलावा सिंगल क्लिक के माध्यम से उन्होंने भोपाल नगर निगम के लिए तीन स्थानों पर नए वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन, 2 स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण भी किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों की ही जयंती है। 2 अक्टूबर को पहले भी गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान मनाया।

उन्होंने कहा की महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता को महत्व दी, उन्होंने आजादी की लड़ाई के साथ स्वच्छता को भी महत्व दिया और उसकी सीख भी दी है।