110 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने गए सभी 5 लोगों की मौत, 18 जून से थी लापता

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए पर्यटकों को ले गई पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। 110 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने गए लापता पांच पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, ये पनडुब्बी 4 दिन यानी 18 जून की शाम से लापता थी। टाइटन जब अपनी यात्रा पर रवाना हुआ था तो चालक दल के पास केवल चार दिन के लिए ही ऑक्सीजन थी।

पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दुखद समय में हमारी संवेदनाएं इन पांच यात्रियों के परिवारों के प्रत्येक सदस्य के साथ हैं। हम इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान दाऊद, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल थे।

Also Read – मार्केट में धूम मचाने आया एयरटेल का 35 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलती है ये फैसिलिटी

पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में अप्रैल 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए गई थी। टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोग जाने-माने अरबपति थे। 5 दिन बीत गए हैं, लेकिन लापता टाइटन पनडुब्बी के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने गुरुवार शाम तक पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म होने की आशंका जताई। बता दें कि, टाइटैनिक दुनिया के इतिहास का सबसे प्रसिद्ध जहाज है। ये जहाज साल 1912 में अपनी पहली यात्रा के दौरान आइसबर्ग से टकराने के कारण हादसे का शिकार हो गया था और अटलांटिक महासागर में डूब गया था।