अंबानी हाउस पहुंचे Alia-Ranbir, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में देंगे जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

Suruchi
Published on:

Anant-Radhika Wedding: देश से सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली हैं। आपको बता दें अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। ऐसे में अनंत अपनी लंबे समय से जिस लड़की को डेट कर रहे है, जिसका नाम राधिका मर्चेंट है। अनंत अंबानी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। बता दें अब इस कपल की शादी की तैयारियां भी जोरो शोरो से चल रही है। ऐसे में कुछ दिनों पहले ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की तैयारी चल रही है। ऐसे में प्री वेडिंग फंक्शन का कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। बता दें इस कार्ड में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों की प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चलने वाले है।

प्री वेडिंग फंक्शन में आलिया-रणबीर देंगे परफॉर्मेंस

बता दें अब अंबानी परिवार की इस ग्रेंड वेडिंग में बॉलीवुड जगत भी शामिल होने जा रहा है। बताया जा रहा है बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस शादी में जमकर धमाल मचाने वाले हैं। बता दें इस शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपना एक जबरदस्त डांस परफोर्मेंस देने वाले हैं। ऐसे में इस कपल का एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें वो अंबानी परिवार के घर जाते दिखाई दे रहे है। बता दें ये वीडियो रणबीर के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें एक्टर रणबीर और एक्ट्रेस आलिया अपनी डांस प्रेक्टिस के लिए अंबानी के घर पहुंचे हैं।

दिन से शुरू हो रहे फंक्शन्स

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मुकेश अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें काफी चर्चा में आ रही है। बता दें पिछले साल इस कपल की इंगेजमेंट हुई थी, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। अब अनंत और राधिका की ग्रैंड वेडिंग के लिए जमकर तैयारियां कर रहे हैं। हालांकि अभी तक शादी की डेट की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इस कपल के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चलने वाले है।