जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अली फजल और ऋचा चड्ढा, मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

diksha
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) की शादी की चर्चा लंबे समय से हो रही है. दोनों साल 2020 से ही शादी की तैयारियां कर रहे हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से इनकी शादी लगातार आगे बढ़ रही है. फैंस में कपल की शादी को लेकर काफी एक्साइटमेंट है और वह बेसब्री से इनके सात फेरे लेने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि अब कपल ने शादी करने का फैसला ले लिया है और यह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) साल 2021 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्होंने शादी पोस्टपोन कर दी. लेकिन अब खबर सामने आई है कि दोनों सितंबर के आखिर तक शादी करने वाले हैं. दिल्ली में अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में यह जोड़ा शादी करने वाला है और उसके बाद मुंबई में एक पार्टी रखी जाएगी. जहां 400 के लगभग मेहमान शामिल होने वाले हैं.

Must Read- कभी ईद कभी दिवाली से शहनाज गिल को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता! एक्ट्रेस ने सलमान खान को किया अनफॉलो?

दोनों के परिवार के अधिकतर लोग दिल्ली में रहते हैं इसीलिए यह शादी दिल्ली में की जा रही है. इसके बाद मुंबई में होने वाली शादी की पार्टी अक्टूबर के पहले हफ्ते में की जाएगी. इससे पहले मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई है. शादी की स्पेशल पार्टी में साडे 350 से 400 मेहमान आने वाले हैं, जिनका स्वागत कपल करने वाला है. खबर यह भी है कि सभी को इनविटेशन भेज दिए गए हैं.

बता दें कि ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) की मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी. पहली नजर में ही अली, ऋचा को अपना दिल दे बैठे थे. हालांकि, उन्होंने ऋचा से अपने प्यार का इजहार नहीं किया. कुछ समय बाद जब दोनों अच्छे दोस्त बन गए तब ऋचा ने अली को आई लव यू कहा जिसका जवाब उन्होंने 3 महीने बाद दिया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक बार फिर से फुकरे 3 में साथ दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा अली फजल खुफिया, बावरे, हैप्पी अब भाग जाएगी के साथ हॉलीवुड फिल्म कंधार में भी दिखाई देंगे. ऋचा चड्ढा अभी तो पार्टी शुरू हुई है में दिखाई देने वाली हैं. यह दोनों साथ में गर्ल्स विल बी गर्ल्स नाम की एक फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.