कभी ईद कभी दिवाली से शहनाज गिल को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता! एक्ट्रेस ने सलमान खान को किया अनफॉलो?

diksha
Published on:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वह इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग शुरू होने से पहले यह खबर सामने आई थी कि फिल्म से सलमान के जीजा आयुष शर्मा और जहीर इकबाल बाहर हो गए हैं. अब एक बार फिर फिल्म से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.

फिल्म के साथ बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का नाम भी जुड़ा था और बताया जा रहा था कि वह इस फिल्म में खास किरदार निभाने वाली हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि मेकर्स ने शहनाज को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रिपोर्ट में यह दावा भी किया जा रहा है कि शहनाज ने सलमान खान को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है.

Must Read- कहीं आपका आधार नंबर भी तो नहीं है नकली? घर बैठे इस आसान तरीके से करें पता

बता दें कि सोशल मीडिया पर शहनाज (Shehnaaz) के फिल्म से बाहर उन्हें और सलमान को अनफॉलो करने की खबर तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन आपको बता दें कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. शहनाज अभी भी इस फिल्म का हिस्सा है क्योंकि उन्हें बाहर करने के बारे में मेकर्स की ओर से फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. शहनाज गिल फिल्म से जुड़े कुछ हिस्से की शूटिंग भी खत्म कर चुकी हैं. फिल्म में वह राघव जुयाल के साथ नजर आने वाली हैं.

बीते दिनों यह खबर भी सामने आई थी कि फिल्म का टाइटल बदला जा रहा है. बताया जा रहा था कि फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली से बदलकर भाईजान कर दिया गया है. हालांकि, नाम को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

शहनाज गिल इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट में बिजी चल रही हैं. सलमान की फिल्म के अलावा वह कई पंजाबी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फॉलोअर्स हैं और सलमान के साथ उनकी बॉन्डिंग भी हर किसी को पता है.