लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसके पहले से ही सियासत गरमाने लगी है। गौरतलब है कि, चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कृषि कानून को वापस ले लिया है। वहीं बुधवार को तीनों कृषि कानून को रद्द करने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है। साथ ही शीतकालीन सत्र में अमलीजामा भी पहना दिया जाएगा। गौरतलब है कि, इन चुनाव के लिए यह मुद्दा काफी बड़ा थे लेकिन अब बीजेपी ने विपक्ष के हाथ से बड़ा मुद्दा छीन लिया है। इसी कड़ी में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसानों को साधे रखने के लिए बड़ा सियासी दांव चल दिया है।
ALSO READ: 5 दिसंबर से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा बड़ा लाभ
बता दें कि, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन करने के दौरान शहीद हुई किसान परिवारों को 25-25 लाख रुपये देने का वादा किया है। दरअसल, सपा अध्यक्ष ने आज यानी बुधवार को ट्वीट कर कहा कि किसान का जीवन अनमोल होता है, क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है। ऐसे में हम हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार के आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी।