Air force day: राफेल की धमाकेदार एंट्री, लड़ाकू विमानों के साथ दिखाया दम

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 8, 2020
rafale

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना को आज 88 साल पूरे हो गए है। आज 88 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हिंडन एयरबेस पर परेड की गई। इस खास मौके पर सेना के तीनों टुकड़ियों के प्रमुख के साथ वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहे। वहीं CDS बिपिन रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। अब हाल ही में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन भी हुआ। वहीं इस बार इनमे राफेल को भी शामिल हुआ। राफेल के साथ ही वायुसेना के कई अन्य लड़ाकू विमान भी इस दौरान पर दिखाई दिए।

Air force day: राफेल की धमाकेदार एंट्री, लड़ाकू विमानों के साथ दिखाया दम

इस दौरान विमानों ने अपनी ताकत दिखाई। साथ ही राफेल लड़ाकू विमान ने भी दुश्मन को चेतावनी दे दी है। आपको बता दे, एयरफोर्स डे के मौके पर गाजियाबाद के आसमान में राफेल ने अपना दम दिखाया। इस दौरान राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी रहे। जिन्होंने आसमान में उड़ान भरी। राफेल के तुरंत बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना दम दिखाया। वहीं वायुसेना दिवस के मौके पर चिनूक हेलिकॉप्टर, अपाचे हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर, सुखोई समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया।