एअर इंडिया की फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग, एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित

नई दिल्ली। कालीकट से दम्मम (Calicut to Dammam) जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (India Express) की फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। इस फ्लाइट में 168 यात्री सवार थे। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को फुल इमरजेंसी का एलान कर दिया गया। बताया गया है कि कलीकट से दम्माम जा रही एक फ्लाइट को हाइड्रॉलिक फेल होने की वजह से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया।

जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट को डायवर्ट किए जाने के बाद तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट को एयरपोर्ट पर 12.15 बजे लैंड करा लिया गया। दरअसल, इस फ्लाइट को केरल के कालीकट से साऊदी अरब के दम्मम जाना था। फ्लाइट के मोड़े जाने के बाद तत्काल तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई।

Also Read – कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन का पहला दिन आज, आगामी चुनावों की रणनीति होगी तैयार, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

एअर इंडिया की फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग, एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित

लैंडिंग से पहले विमान ने कथित तौर पर ईंधन क्षमता को कम कर दिया। बताया जा रहा है कि, कलीकट से टेकऑफ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले 22 फरवरी को एअर इंडिया (Air India) की अमेरिका से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे।