कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन का पहला दिन आज, आगामी चुनावों की रणनीति होगी तैयार, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

ashish_ghamasan
Updated on:
85th Congress convention

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते कई दिनों से कांग्रेस राष्ट्रीय महाधिवेशन (85th Congress convention) की तैयारी की जा रही थी। रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन आज से शुरू हो गया है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें 15 हजार डेलीगेट्स शामिल होंगे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अभी नहीं पहुंचे हैं।

कांग्रेस के महाधिवेशन में राजनीति, अर्थव्यवस्था समेत कई विषयों पर प्रस्ताव पारित करने को लेकर पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी। 26 फरवरी को समापन के मौके पर रायपुर के राज्योत्सव स्थल में मेगा रैली होगी। इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज (congress) नेता रायपुर पहुंचे है।

Also Read – दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, स्टैंडिंग कमेटी की वोटिंग से पहले पार्षद पवन सहरावत भाजपा में शामिल

 महाधिवेशन की रणनीति…

इस महाधिवेशन के जरिए ही कांग्रेस आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करेगी। ये अधिवेशन नवा रायपुर के लगभग 60 एकड़ में फैले मैदान में किया जा रहा है। पार्टी के इस 85वें महाधिवेशन के पहले दिन ही कांग्रेस की विषय संबंधी समिति राजनीति, अर्थव्यस्था, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कृषि, सामाजिक न्याय एवं युवा एवं शिक्षा पर प्रस्तावों पर विचार करेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, 1960 के बाद रायपुर में यह कांग्रेस का इस तरह का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। 1960 में रायपुर में कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन हुआ था। कांग्रेस का यह महाधिवेशन ऐसे समय हो रहा है कि जब आगामी लोकसभा चुनाव में करीब एक वर्ष का समय बचा है और विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में लगातार चर्चा हो रही है।

देश के महज तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में अपने आप को फिर से लोगों के दिलों में बसाने का प्रयास कांग्रेस कर रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बीते रविवार को कहा था कि इस महाधिवेशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में चर्चा की जाएगी। कांग्रेस के 3 दिनों के महाधिवेशन के दौरान बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। इसमें 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक रोडमैप तैयार होने की संभावना है।

Also Read – Disha Patani ने कैमरे के सामने जीन्स उतारते हुए दिए हॉट पोज, तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें