Agra: जलभराव तथा गंदगी से परेशान नागरिकों ने नरकपुरी, घिनोनानगर और कीचढ़नगर रखे कॉलोनियों के नाम

Share on:

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण बड़े बड़े शहरों की कॉलोनियों में जलभराव, बड़े- बड़े गड्ढों की समस्या आ रही है, जिस कारण परेशान नागरिकों ने कॉलोनियों के नाम बदलकर नरकपुरी, घिनोनानगर और कीचढ़नगर नाम रख दिए.

आगरा की कई कॉलोनियों के निवासियों का कहना है कि वहां की सड़कें बहुत खराब हैं और बारिश का पानी जमा होने से आने-जाने का रास्ता बंद हो जाता है. इलाके में गंदगी फैल रही है और मच्छरों से बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है. जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भी सड़कें ठीक नहीं हो रही हैं और कोई सुनवाई नहीं की जा रही जिस कारण निवासियों ने कॉलोनियों के नाम बदले हैं.

हालत इतने बदतर है कि खराब सड़कें और जलभराव के कारण कॉलोनियों के कई घरों पर ‘मकान बिकाऊ है’ के अलावा ‘रोड नहीं तो वोट नहीं मिशन 2024’ के पोस्टर भी लगाए गए हैं. लेकिन प्रशासन है कि कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. आपको बता दें इसमें से एक घर दीपक चाहर का भी है जिनके घर के बाहर भी नागरिकों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर के घर के रास्ते की तरफ भी एक पोस्टर लगाया गया है.

कॉलोनी की खराब स्थिति के विरोध में स्थानीय लोग अलग अलग तरीके अपना रहे है। उनका मानना है कि अपनी आवाज पहुंचाने के लिए उनके पास यही एक रास्ता बचा था। एक स्थानीय नागरिक ने बताया ‘हमें जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है।

Also Read: ग्रीन ड्रेस पहनकर Rashmi Desai ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

हमने सांसदों, विधायकों और सभी विभागों सहित हर जगह शिकायत की, लेकिन किसी ने हमारी शिकायत नहीं सुनी। नेता यहां सिर्फ वोट के लिए आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। उन्हें हमारी दिक्कतों ने कुछ फर्क नहीं पड़ता।