बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चाओं का विषय बनी हुई है। बता दें कि पिछले लंबे समय से उनका नाम बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसको लेकर भी कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही है।
लेकिन आज हम आपको कियारा आडवाणी के वायरल हो रहे पुराने वीडियो के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें वरुण धवन अचानक ही उन्हें किस करते हुए नजर आते हैं। यहां वीडियो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरों के बीच काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। फैंस भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Jab Aadmi shoot Karte Huwe Mood Main Aa Jata Hai Toh Kuch Aisa Ho Jata Hai. pic.twitter.com/3SzXU6M5WR
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) August 1, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो सामने आने के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच लड़ाई भी हो गई थी। लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच में पेचउप भी हो गया था। दोनों आज अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में है। वायरल हो रहे वीडियो की बात की जाए तो यहां एक फैशन ब्रांड के लिए करवाया गगए फोटोशूट के दौरान का है।
Also Read: IAS अतहर की पत्नी महरीन ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, लिखा- जब आप सही व्यक्ति से मिलते हैं
इस दौरान वरुण धवन अचानक कियारा आडवाणी के काफी नजदीक आ जाते हैं उनको गालों पर किस करते हुए नजर आते हैं वही इस विषय में एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉटबॉय ने दावा किया है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद कियारा और सिद्धार्थ के बीच झगड़ा हो गया था। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो अब तक सामने नहीं आ पाया है। लेकिन यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।