आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

 अक्सर आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान और महरीन काजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

अब अतहर से जुड़ा एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में  अतहर ने काले रंग की ड्रेस पहनी है तो महरीन काजी सफेद रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं, वीडियो में 'दिल ये मेरा तेरे दिल से जा मिला है...' गाना बज रहा है.

9444BBED50B2514CDE906DA384F6B299_video_dashinit

9444BBED50B2514CDE906DA384F6B299_video_dashinit

महरीन काजी पेशे से एक डॉक्टर हैं और नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।

महरीन काजी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि - जब आप सही व्यक्ति से मिलते हैं तो ये गीत आपको समझ में आने लगते हैं।

 इससे पहले अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी महरीन काजी के शादी की फोटो भी खूब वायरल हुई थीं.

 इंस्टाग्राम पर उनके 3 से ज्यादा लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकि अतहर आमिर के सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।